About YCL
आज कॉम्पीटिशन के इस युग में एक अच्छे कोचिंग संस्थान का चुनाव अभिभावक तथा विद्यार्थी के लिए
एक महत्वपूर्ण निर्णय हो गया है क्योंकि बात आपके होनहार बेटे अथवा बेटी के केरियर की है अतः चिंता
होना स्वाभाविक है। किसी संस्था द्वारा अपने बारे में कहना व करके दिखाना दो अलग-अलग बात है।
परन्तु YCL ने करके दिखाया है आज सम्पूर्ण TEAM-YCL अपने मूल सिद्धान्तों सच्चाई, मेहनत और विश्वास
के साथ विद्यार्थियों का मार्गदेर्शन कर रही है और आगे भी विश्वास को हकीकत में बदलने का जूनून
रखते हैं।
खेलते सभी हैं, परन्तु खिलाड़ी सभी नहीं बनते, क्योंकि खिलाड़ी वही बनता है जो उस खेल को जीतने की
कला जानता है. Coaching बहुत हैं, पढ़ाते भी बहुत हैं परन्तु IIT-JEE तथा PRE-MEDICAL में Result
YCL ही देता है क्योंकि YCL के पास है कला, जीतने की कला....